4o
बीजापुर नक्सल मुठभेड़: हिड़मा समेत कई नक्सली कमांडर सुरक्षा बल के घेरे में, CM साय बोले – ऑपरेशन जारी, जल्द मिलेगी बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा समेत कई वांछित नक्सली नेताओं के सुरक्षा बलों के घेरे में होने की खबर है। मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर और बोड़गा इलाके के जंगलों में चल रही है।
सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई नक्सलियों को गोली लगने की भी आशंका है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारे बहादुर जवानों ने जिस बहादुरी से यह ऑपरेशन शुरू किया है, वह सराहनीय है। हमें उम्मीद है कि इसमें बड़ी सफलता हाथ लगेगी। ऑपरेशन जारी है और अंतिम जानकारी तक हम इंतजार करेंगे।”
हिड़मा, जो कि नक्सलियों की मिलिट्री विंग पीएलजीए का टॉप कमांडर है, कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा है, जिसमें 2010 का दंतेवाड़ा हमला और 2021 का सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ भी शामिल है।
बीजापुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा बलों का सहयोग करें और अफवाहों से बचें। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही और जानकारी सामने आएगी, अपडेट दिया जाएगा।