May 20, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

बिलासपुर में आंधी-तूफान के बाद बिजली-पानी संकट, शैलेष पांडेय ने सरकार को घेरा

बिलासपुर

बीते दिन आई तेज आंधी-तूफान और बारिश के बाद न्यायधानी बिलासपुर की जनता अब दोहरी मुसीबत से जूझ रही है। शहर के कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, शहर के कई क्षेत्रों में बीते दिन दोपहर 3 बजे से बिजली गायब है, जो अब तक बहाल नहीं हो सकी है। इसके चलते जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है और कई कॉलोनियों में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं।

इस स्थिति को लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “ट्रिपल इंजन सरकार जनता के बुनियादी सरोकारों से पूरी तरह मुंह मोड़ चुकी है। बिजली-पानी जैसी आवश्यक सेवाओं की बहाली को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।”

शैलेष पांडेय ने प्रशासनिक तंत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि संकट की घड़ी में व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इधर, नगर निगम और बिजली विभाग का कहना है कि तकनीकी टीमों को बहाली के कार्य में लगाया गया है और शीघ्र ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद राहत और बचाव की कोई पूर्व तैयारी नजर नहीं आई, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।