April 25, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मंदिर हसौद- केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे, जो पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है। इस नई रेल लाइन के शुरू होने से नवा रायपुर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

अभनपुर स्टेशन तैयार, ट्रेन का सफल ट्रायल रन पूरा

अभनपुर स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और यहां ट्रेन का सफल ट्रायल रन भी किया जा चुका है। इस परियोजना के तहत स्थानीय यात्रियों को मेमू ट्रेन की सौगात मिलेगी, जिससे आवाजाही बेहद सुगम हो जाएगी।

31 मार्च से नियमित रूप से चलेगी ट्रेन

रेलवे के सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन 31 मार्च से नियमित रूप से संचालित की जाएगी। शुरुआत में इसे सुबह और शाम के समय चलाया जाएगा, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ट्रेन का किराया मात्र ₹10 रखा गया है, जिससे आमजन को किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश को नई रेल परियोजना सहित कई विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बल मिलेगा।