May 21, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Chhattisgarh

धरसीवां के सिलयारी कुरूद गांव में महिला पर बर्बर हमला, पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को गांव में स्थित एक पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने एक महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उस पर अपने पालतू कुत्तों से हमला भी करवा दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवती महिला को चप्पलों से पीट रही है और उसके ऊपर अपने कुत्तों को छोड़ देती है। इस अमानवीय व्यवहार ने ग्रामीणों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच भारी आक्रोश फैला दिया है।

पीड़िता ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर ली है और आरोपी युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

4o