नई दिल्ली।देश की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली में निवास कर रहे लगभग 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची दिल्ली पुलिस को सौंपी है। यह सूची एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के माध्यम से दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सौंपी गई है। अब पुलिस ने इन नागरिकों की पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस सूची को संबंधित जिलों के साथ भी साझा किया है, ताकि स्थानीय स्तर पर सत्यापन अभियान तेजी से पूरा किया जा सके। सत्यापन के बाद जिन नागरिकों के वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है या जो नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनकी स्वदेश वापसी की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाना है। गृह मंत्रालय ने पहले ही इस दिशा में राज्यों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने अभियान की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की है, जो प्रत्येक नाम और पते का भौतिक सत्यापन कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश में आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है, और ऐसे में सरकार अवैध प्रवासियों पर सख्त रुख अपना रही है।