May 22, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को नक्सल विरोधी अभियान में सबसे बड़ी कामयाबी, बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में एक विशेष प्रेस वार्ता आयोजित कर इस ऐतिहासिक ऑपरेशन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों ने 27 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें माओवादी सेंट्रल कमेटी का टॉप लीडर बसव राजू भी शामिल है। उस पर ₹3.25 करोड़ का इनाम घोषित था।

मुख्यमंत्री ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ करार दिया और कहा कि बस्तर अब शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सुरक्षाबलों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन आने वाले समय में नक्सल हिंसा के खात्मे की आधारशिला बनेगा।

बसव राजू का अंत: माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका

बसव राजू माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी का सक्रिय सदस्य था और छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र में दर्जनों हमलों में शामिल रहा है। उसकी मौत को सुरक्षा एजेंसियां “रणनीतिक जीत” मान रही हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा,

“यह केवल एक मुठभेड़ नहीं, बल्कि नक्सलवाद के आतंक के अंत की शुरुआत है। सरकार हर नागरिक को सुरक्षा और विकास का भरोसा देना चाहती है।”

बस्तर में बढ़ेगा विकास, घटेगा डर

इस बड़ी सफलता के बाद राज्य सरकार बस्तर और अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय युवाओं से मुख्यधारा में आने का आह्वान भी किया।