रायपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी के बीच अब कई इलाकों में अचानक तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन रही है। इस बदलाव के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनता को कुछ राहत मिली है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। इन जिलों में आगामी कुछ घंटों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। जिन क्षेत्रों के लिए चेतावनी दी गई है, उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरबा, बलरामपुर और सरगुजा शामिल हैं।
एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया था। बीजापुर जिले में सबसे अधिक 68 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी, वहीं बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी और बलौदाबाजार में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के चलते इन क्षेत्रों में दिन के तापमान में गिरावट आई है।
हालांकि गर्मी का असर अब भी कई जिलों में जारी है। 27 अप्रैल को बिलासपुर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर भी 43 डिग्री तापमान के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है।
पिछले एक सप्ताह में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में अत्यधिक गर्मी दर्ज की गई है, वहीं बस्तर और दंतेवाड़ा जैसे इलाकों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में हीट वेव की चेतावनी भी पहले जारी की जा चुकी है।