मार्च का महीना भारी गर्मी का महीना है और यही कारण है की कल तक सारे प्रदेशवासी गर्मी के मार से परेशान थे।, लेकिन मौसम में आये अचानक परिवर्तन से सबको गर्मी से राहत मिल रही है। शुक्रवार से ही प्रदेश के विभन्न हिस्सों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिला रहा। प्रदेश के कई जिलों जैसे – बलरामपुर, सरगुजा, बस्तर में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है। वही रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। शुक्रवार को बलरामपुर में इतनी बर्फ बारी हुई की खेत से लेकर सड़क तक बर्फ की चादर बिछ गई। मौसम में आये इस परिवर्तन से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वही किसानों पर इसका असर को नकारात्मक दिख रहा है। ओलावृष्टि के चलते में किसानों की खेत में लगे रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने शनिवार, 22 मार्च को भी प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक टर्फ लाइन के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है। हालांकि 23 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने संभावना है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान बलरामपुर के सामरी में 36.0 मिमी बारिश हुई।