मालखरौदा (जांजगीर-चांपा): मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े परमुड़ा में सुशासन दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी अपनी समस्याएं व मांगें प्रशासन तक पहुंचाईं।
छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में शुरू किए गए सुशासन तिहार के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, शौचालय निर्माण, भूमिहीन पात्रता, आदि से संबंधित मांगों और शिकायतों के आवेदन ग्रामीणों से एकत्र किए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, नोडल अधिकारी दिलीप भारद्वाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुलबाई व हमेबाई, सहायिका गीता चौहान, आवास मित्र संजय रत्नाकर, प्रशांत गबेल एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय गबेल, और समस्त पंचगणों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हितग्राहियों द्वारा फॉर्म जमा किए गए, और अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना गया। इस आयोजन का उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना और पात्र व्यक्तियों को उनका हक दिलाना है।
ग्रामीणों ने इस अवसर को सराहा और सरकार की इस पहल की सराहना की, जिससे उन्हें अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला।