May 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Chhattisgarh

खरोरा सड़क हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, धनवार चेक पोस्ट पर अवैध सवारी वाहन जब्त

खरोरा, छत्तीसगढ़ — हाल ही में खरोरा क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और अवैध यातायात गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलरामपुर जिले के धनवार चेक पोस्ट पर एक अवैध सवारी वाहन को जब्त किया है।

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गिरवानी मार्ग पर की गई, जहां एक निजी उपयोग के वाहन से अवैध रूप से यात्रियों को ढोया जा रहा था। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन के पास किसी भी प्रकार का वाणिज्यिक परमिट नहीं था, बावजूद इसके उसमें सवारी भरी गई थी।

परिवहन विभाग ने वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “खरोरा हादसे ने हमें झकझोर कर रख दिया है। अब ऐसे वाहनों पर नियमित जांच की जाएगी जो निजी उपयोग के नाम पर व्यावसायिक गतिविधियों में लिप्त हैं।”

प्रशासन की ओर से यह भी अपील की गई है कि आम जनता अवैध रूप से सवारी ढोने वाले वाहनों से यात्रा करने से बचे और किसी भी संदिग्ध वाहन की सूचना तुरंत पुलिस या परिवहन विभाग को दें।