कोरबा, छत्तीसगढ़ (15 मई 2025)
कोरबा जिले के रानी धनराज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल परिसर में धुंआ फैलते ही मरीजों, उनके परिजनों और अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया, जिससे किसी जनहानि की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह के समय अस्पताल के एक हिस्से में लगी, जिसकी चपेट में कुछ उपकरण और दस्तावेज आ गए। आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल की कई गाड़ियाँ तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा फिलहाल इमरजेंसी सेवाएं अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दी गई हैं और परिसर को अस्थायी रूप से खाली करा लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया, “सभी मरीजों और स्टाफ को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।”
फिलहाल पूरे इलाके में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी का भी आरोप लगाया जा रहा है।