April 25, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Chhattisgarh

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय ने मनाया 21वां स्थापना दिवस सच्चाई और ईमानदारी पत्रकारिता की आत्मा: दिलीप वासनीकर

रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर ने बुधवार को अपना 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री दिलीप वासनीकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल समाचारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा, “सच्चाई और ईमानदारी ही पत्रकारिता की आत्मा है, जिसे हर विद्यार्थी को अपने कार्य का मूल मंत्र बनाना चाहिए।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. महादेव कावरे ने कहा कि विश्वविद्यालय माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री रमेन डेका और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है और विद्यार्थियों को सच, संवेदनशीलता व नैतिकता के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

कुलसचिव श्री सुनील कुमार शर्मा ने स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता और नवाचार के क्षेत्र में लगातार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज के सूचना और तकनीकी युग में प्रमाणिक खबरों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। ऐसे में विश्वविद्यालय से निकलने वाले पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष पंकज नयन पांडेय, शैलेन्द्र खंडेलवाल, डॉ. नृपेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. राजेंद्र मोहंती, डॉ. आशुतोष मंडावी, उपकुलसचिव सौरभ शर्मा सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।