May 22, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Chhattisgarh

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रावास में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, छात्र बेहाल

रायपुर।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के बालक छात्रावास में रहने वाले छात्र बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बुरी तरह परेशान हैं। छात्रावास में न पीने के लिए साफ पानी है, न शौचालय-बाथरूम की उचित व्यवस्था, और न ही मेस की सुविधा — जिससे छात्रों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार छात्रावास अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को लिखित में शिकायत पत्र दिए, साथ ही मौखिक रूप से भी समस्या रखी गई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक न तो किसी ने छात्रावास का निरीक्षण किया, न ही किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही हुई।

“हॉस्टल में रहना अब मजबूरी, सहूलियत नाम की कोई चीज नहीं”

छात्रों का कहना है कि “हॉस्टल में रहना अब मजबूरी बन गया है। हम पढ़ाई करने आए हैं, लेकिन यहां तो पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। गंदे बाथरूम और भोजन की व्यवस्था न होने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है।”

प्रशासन बना मौन दर्शक

छात्रों ने बताया कि शिकायतों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो कोई जांच टीम भेजी और न ही सुविधाएं दुरुस्त की गईं। छात्रों का कहना है कि यह लापरवाही न केवल उनके स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा पर भी बुरा असर डाल रही है।

छात्रों ने दी चेतावनी

छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गईं, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। “हमें जवाब चाहिए, सिर्फ आश्वासन नहीं,” एक छात्र ने गुस्से में कहा।

क्या शिक्षा विभाग देगा ध्यान?

अब देखना यह होगा कि कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के प्रशासन और राज्य के उच्च शिक्षा विभाग इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं। क्या छात्रों की आवाज़ सुनी जाएगी या यह खबर भी बाकी शिकायतों की तरह फाइलों में दब कर रह जाएगी?