April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

कुल्हाड़ीघाट में मारे गए 14 माओवादी के शव मेकाहारा लाए गए, 22 चिकित्सकों की टीम कर रही पोस्टमार्टम…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 14 माओवादी के शव मेकाहारा अस्पताल में लाए गए हैं, जहां 22 चिकित्सकों की एक टीम उनका पोस्टमार्टम कर रही है। इस टीम में 10 सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं। माओवादी के शवों को सुबह लगभग पांच बजे रायपुर लाया गया।

सूत्रों के अनुसार, 19 जनवरी की रात से गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और माओवादी के बीच मुठभेड़ चल रही है। अब तक 14 माओवादी के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी, केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है।

सुरक्षाबलों के अनुसार, मुठभेड़ में 25 से अधिक माओवादी को मार गिराया गया है, और उनके शवों की खोज जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान शवों को जंगलों में ढूंढने का कार्य रुक-रुक कर किया जा रहा है।

यह घटना माओवादी विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, और इससे सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जानकारी सर्च ऑपरेशन के पूरा होने के बाद साझा की जाएगी।