बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस शिविर में कथित रूप से जबरन नमाज पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर अब विश्वविद्यालय प्रशासन से औपचारिक जवाब मांगा है। साथ ही, एनएसएस समन्वयक प्रो. दिलीप झा को उनके पद से हटा दिया गया है।
मामला 26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित एनएसएस शिविर का है, जिसमें विश्वविद्यालय के 159 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से केवल चार छात्र मुस्लिम थे। छात्रों का आरोप है कि 30 मार्च (ईद के दिन) सभी छात्रों को जबरन नमाज पढ़ने के लिए बाध्य किया गया। इस संबंध में कोनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
पुलिस कर रही जांच
छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने अब विश्वविद्यालय प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समन्वयक को पद से हटाया गया
इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तत्काल एक्शन लिया है। एनएसएस समन्वयक एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. दिलीप झा को उनके पद से हटाकर, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. राजेन्द्र कुमार मेहता को नया एनएसएस समन्वयक नियुक्त किया गया है।
विश्वविद्यालय पर बढ़ा दबाव
इस विवाद के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों, अभिभावकों और अन्य संगठनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल सभी की निगाहें पुलिस की आगामी कार्रवाई और विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच पर टिकी हैं।