May 21, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Breaking news Chhattisgarh

अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: 20 नक्सली ढेर, कमांडर विकल्प और रूपेश भी घेरे में

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि नक्सलियों के दो बड़े कमांडर — विकल्प और रूपेश — भी घेरे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं।

यह अभियान बेहद संवेदनशील इलाके में चल रहा है और इसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और उत्तर बस्तर कांकेर की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) टीमों को शामिल किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के तहत 21 दिनों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल अभियान चलाया गया था। यह ऑपरेशन 21 अप्रैल से 11 मई तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था।

ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया, जबकि 450 आईईडी भी बरामद किए गए। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चले इस अभियान में कोबरा और डीआरजी बलों के 18 जवान घायल हुए थे।

अबूझमाड़ में चल रही ताजा कार्रवाई को उस ऑपरेशन का ही अगला चरण माना जा रहा है, जिसमें सुरक्षा बल नक्सलियों के खात्मे की दिशा में लगातार बड़ी सफलताएं हासिल कर रहे हैं।