April 25, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Badi Khabar Breaking news Chhattisgarh

अपोलो अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का नया खुलासा: पेट दर्द के मरीज का कर दिया दिल का इलाज, थाने में शिकायत दर्ज

अपोलो अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का कारनामा: पेट दर्द के मरीज का किया दिल का इलाज, डॉ. नरेंद्र पर थाने में शिकायत दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित अपोलो अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। अस्पताल में कार्यरत फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने चिकित्सा जगत को हिला कर रख दिया है।

जानकारी के अनुसार, एक मरीज को मामूली पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि डॉ. नरेंद्र ने बिना किसी जांच के उसे हृदय रोग का मरीज घोषित कर दिया और उसका कार्डियक ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। इलाज के दौरान जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी, तब परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने दूसरे डॉक्टर से परामर्श लिया। दूसरे डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि मरीज को दिल से जुड़ी कोई दिक्कत ही नहीं थी।

इस पूरे मामले के बाद परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें डॉ. नरेंद्र पर धोखाधड़ी, लापरवाही और जान से खिलवाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डॉ. नरेंद्र पर फर्जी डिग्री और अनुभव के आधार पर इलाज करने के आरोप लगे हैं। अब अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं कि ऐसे व्यक्ति को कैसे नियुक्ति दी गई और उसे कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर मरीजों का इलाज करने की अनुमति कैसे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और अपोलो अस्पताल से जवाब-तलब किया है। अगर दोष सिद्ध होता है, तो अस्पताल पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी और अस्पतालों की जवाबदेही को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और उनके परिजनों में गहरा आक्रोश है और आमजन इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं