April 25, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

Raipur News: शास्त्री चौक पर सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, जाम से राहत

रायपुर: रायपुर शहर के प्रमुख और व्यस्त शास्त्री चौक पर अब सवारी ऑटो का आवागमन हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जिसका मुख्य कारण चौक के आसपास बढ़ता जाम और यातायात में रुकावट था।

पिछले कुछ समय से पुलिस द्वारा शास्त्री चौक पर सवारी ऑटो का ट्रायल बेसिस पर बंद किया गया था। इस दौरान जाम में काफी कमी आई और लोगों को राहत मिली। पुलिस ने इसके बाद अपने प्रतिवेदन को जिला प्रशासन को सौंपते हुए इस फैसले की सिफारिश की। अब प्रशासन ने इसे स्थायी रूप से लागू करने का निर्णय लिया है।

इस फैसले के बाद, शास्त्री चौक पर सवारी ऑटो का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, जिससे इस व्यस्त स्थान पर जाम की समस्या में और कमी आने की उम्मीद है। यह कदम न्यायालय, अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने वाले लोगों के लिए भी सुविधाजनक होगा, क्योंकि अब उन्हें यातायात में रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है।