April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

कोंडागांव की हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, सीएम साय ने कहा- शाबाश बिटिया!

रायपुर: कोंडागांव की प्रतिभाशाली बिटिया हेमबती नाग को वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हेमबती को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर इस सम्मान से नवाजा। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित समारोह में सात श्रेणियों में 17 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेता बच्चों को बधाई दी और कहा कि इन बच्चों ने असाधारण कार्य करते हुए अद्भुत उपलब्धियां हासिल की हैं, जो देश के अन्य बच्चों के लिए एक मिसाल कायम करती हैं।

सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई: दिल्ली में हेमबती नाग को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हेमबती को इस सम्मान मिलने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीएम ने लिखा, “शाबाश बिटिया! राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलना पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया। अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से कई पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया। हमारी सरकार ऐसे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। निश्चित ही बिटिया की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बिटिया हेमबती को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।”

राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग: हेमबती नाग ने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हेमबती की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है, जो अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video