रायपुर। समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा, रायपुर एवं एम. जंक्शन, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए स्मार्टफोन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण ठाकुर प्यारेलाल पंचायत ग्रामीण एवं विकास संस्थान, निमोरा में दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का पहला चरण आज 26 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। इस चरण में दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन के उपयोग, डिजिटल तकनीक से जुड़ने के तरीके और आवश्यक एप्लिकेशन्स के संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने विशेष तकनीकी विधियों से बच्चों को स्मार्टफोन की सुविधाओं का उपयोग करना सिखाया, जिससे वे शिक्षा और रोजमर्रा की गतिविधियों में आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम का दूसरा चरण 28 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों को और उन्नत स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
समग्र शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मकसद दृष्टिबाधित बच्चों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उनकी शिक्षा को सशक्त करना है। आयोजन के पहले चरण में बच्चों का उत्साह और भागीदारी काफी सराहनीय रही।