सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में भूमि विवाद के चलते हुए हिंसक संघर्ष में तीन लोगों की जान चली गई। शुक्रवार दोपहर को हुए इस हमले में मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई। घटना खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रतापपुर थानाक्षेत्र के डूबकापारा में हुई।
घटना का विवरण:
विवादित भूमि पर खेती करने पहुंचे उमेश टोप्पो और उनके परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) भी शामिल थे, का सामना रिश्तेदारों से हुआ। माघे टोप्पो के भाई का परिवार भी वहां पहुंचा और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दूसरे पक्ष ने टांगी और लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो (30) की मौके पर ही मौत हो गई। माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।
राहत और बचाव कार्य:
घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची और माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा, जहां उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश:
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया है, और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया है।
यह विवाद जगन्नाथपुर कोल माइंस के पास स्थित एक विवादित भूमि पर था, जहां हमलावरों ने परिवार को खेती करने से मना किया था, जिसके बाद यह संघर्ष उत्पन्न हुआ। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।