नवा रायपुर, छत्तीसगढ़।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को नवा रायपुर के सेक्टर-22 में मेसर्स रैक बैंक द्वारा स्थापित किए जा रहे अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब सिर्फ खनिजों और ऊर्जा के लिए ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। यह परियोजना राज्य को डिजिटल क्रांति की ओर एक नया मुकाम दिलाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एआई डाटा सेंटर देश के लिए एक मॉडल बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ के मंत्र को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल एक टेक्नोलॉजी पार्क नहीं है, बल्कि यह विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की नींव का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस एआई डाटा सेंटर की कुल क्षमता 5 मेगावाट होगी और इसमें लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि नवा रायपुर को एक आईटी मेडिसिटी और फार्मास्युटिकल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। डाटा सेंटर में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) लगाए जाएंगे, जिससे एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और सेमीकंडक्टर निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा।
साय ने यह भी कहा कि उनकी सरकार डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हाल ही में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) को नवा रायपुर में 10 एकड़ जमीन निःशुल्क आवंटित की है, ताकि डिजिटल शिक्षा और एआई प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को अब ‘स्पीड ऑफ बिजनेस’ में बदला जा रहा है। नई औद्योगिक नीति के चलते अब उद्योगपतियों को कई विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि एक क्लिक पर सारी स्वीकृतियां मिल जाती हैं। पांच महीनों में ही राज्य को साढ़े चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे अगले पांच वर्षों में लगभग चार लाख नए रोजगार सृजित होंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस रजत जयंती वर्ष में ही डाटा सेंटर का लोकार्पण करने का प्रयास किया जाएगा। यह एआई डाटा सेंटर न केवल एजुकेशन, हेल्थ, मैन्युफैक्चरिंग और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में नई ऊर्जा लाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को वैश्विक मंच भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सीएसआईडीसी चेयरमैन राजीव अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।