जांजगीर चांपा: जिले के दर्जनों गांवों की हजारों महिलाओं से फ्लोरा फाउंडेशन मैक्स कंपनी ने आत्मनिर्भर बनाने और लोन देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है। कंपनी ने महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस योजना के तहत जोड़कर प्रत्येक महिला से 30-30 हजार रुपये वसूले। महिलाओं को यह वादा किया गया था कि उनके खाते में लोन की राशि जमा होगी, जिससे वे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी और किस्तें चुका सकेंगी।
लोन का वादा, फिर ठगी का शिकार
हालांकि, लोन की राशि उनके खातों में तो जमा हुई, लेकिन उसके बाद कंपनी ने वह राशि निकाल ली और फरार हो गई। जब बैंकों ने महिलाओं से लोन की किस्त चुकाने का दबाव बनाया, तो महिलाएं परेशान हो गईं। उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
जिले में ठगी के मामलों में बढ़ोतरी
यह मामला जिले में ठगी का पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ महीनों में ठगी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फर्जी योजनाओं, नौकरी देने के नाम पर और पैसे डबल करने के वादे कर आम लोगों को ठगा जा रहा है।
महिलाओं ने किया प्रशासन से सख्त कार्रवाई का अनुरोध
महिलाओं का कहना है कि कंपनी ने उनका विश्वास तोड़ा और उनकी मेहनत की कमाई को ठग लिया। वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं ताकि इस प्रकार की ठगी पर अंकुश लगाया जा सके और भविष्य में किसी और को ठगी का शिकार न होना पड़े।