April 24, 2025
Bunglow no-18, Aishwarya Residency, Near VIP Chowk, Raipur, Chhattisgarh, 492001
Uncategorized

छत्तीसगढ़ी के नए फिल्म में सगे भाई बहन हीरो और हीरोईन के लीड रोल में, फिल्म चर्चा में

chhattisgarhi new movie

रायपुर,
छत्तीसगढ़ के जाने माने म्यूजिक चैनल एवीएम गाना, आगामी 5 अप्रैल को नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है मया बिना रहे नई जाए. इस फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में चर्चा है। चर्चा के केंद्र में फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस, करन चौहान और किरण चौहान हैं। दोनों सगे भाई बहन हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
सीजी बॉक्स से बातचीत में करण और किरण ने बताया कि, उनके पिता और दादाजी रायगढ़ के राजा के समक्ष स्त्री और पुरूष बनकर अपना नृत्य कौशल दिखाया करते थे। बाद में किरण और उसकी बड़ी बहन पुरूष और स्त्री बनकर मंचों में नृत्य करते थे। छोटा भाई जब बड़ा हुआ तो करन भी किरण के साथ मंच में डांस करने लगा। बाद में छत्तीसगढ़ के कई हिट एलबम में दोनों ने साथ काम किया। अब दोनों भाई बहन एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं।
उनका कहना है कि, दीपक कुर्रे ने उन्हें एक्टिंग सिखाया, कई बार सेट पर उन्हें डांट भी खानी पड़ी, एक बाद फिल्म के सेट पर एक क्रू मेंबर पर कोई साया आ गया था, इसकी वजह से सभी लोग डर गए थे। उनका कहना है कि, डायरेक्टर जो सिखाते हैं उन्हें उसके हिसाब से काम करना होता है। असल जीवन में वे भाई बहन हैं लेकिन फिल्म में उन्हें केवल अभिनय करना था जो उन्होंने किया।

https://youtu.be/Sf3Wq9k0b3w?si=jbaU_AhgQH9jN-_1